नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का यह पहला संबोधन होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। यह उनका पहला सार्वजनिक संबोधन होगा, जो 22 अप्रेल को पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद हो रहा है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद हुए घटनाक्रम के बारे में बात कर सकते है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अभी सीजफायर है।
पाकिस्तान के साथ शुरू हुए तनाव के बीच पीएम मोदी काफी दिनों से खुद पाकिस्तान की हरकत पर नजर रख रहे थे। पाकिस्तान के साथ जारी संघर्ष के दौरान भी पीएम तीनों सेनाओं के प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, मंत्रियों और विदेश मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों से लगातार बैठकें कर रहे थे।
दरअसल, पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद 7 मई की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इन ठिकानों में रहने वाले कई आतंकी भी मारे गए थे। भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान ने पलटवार करने की कोशिश की थी, जिसमें उसने ड्रोन हमले के साथ-साथ सीमावर्ती इलाकों में भारी फायरिंग की थी। पाकिस्तान ने भारत के आम नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था।
पाकिस्तान ने 8 मई को जवाबी कार्रवाई की कोशिश की, जिसमें ड्रोन और मिसाइल हमले शामिल थे। भारत ने अपने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का उपयोग करके इन हमलों को नाकाम कर दिया। वहीं भारत ने दावा किया कि ऑपरेशन में सभी लक्षित आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए गए। इसके अलावा पाकिस्तान ने नागरिक हताहतों का दावा किया, लेकिन भारत ने इसे खारिज करते हुए कहा कि केवल आतंकी ढांचे निशाने पर थे।
दोनों देशों के बीच संघर्ष के दौरान 10 मई की शाम 5 बजे अचानक दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की घोषणा कर दी गई। इस ऐलान के दौरान बकायद भारत और पाकिस्तान दोनों की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस की गई थी। इसमें बताया गया था कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही संघर्ष विराम के लिए फिलहाल तैयार हो गए हैं। संघर्ष विराम के ऐलान के बाद लोग पीएम मोदी के संबोधन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस बीच आज यह जानकारी सामने आई है कि पीएम मोदी रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे।
Leave a Reply
Cancel reply